IBN24 Desk :छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है, हालांकि घटनास्थल से कोई माओवादी पर्चा नहीं मिला. मृतक की पहचान 27 साल के सुरेश कोरसा के रूप में हुई है. इस साल अब तक बस्तर संभाग में नक्सली हिंसा में 32 लोगों की जान जा चुकी है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात मांकली गांव में 27 साल के युवक सुरेश कोरसा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर भाग निकले. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से किसी तरह का माओवादी पर्चा बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस ने इसे नक्सली कार्रवाई मानते हुए जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका गहराती दिख रही है.