IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) उदयपुर में हुए हिन्दू दर्जी कन्हैया लाल की हत्याकांड के मामले में आज पूरे भारत बंद का आह्वान हिन्दू संगठन के द्वारा किया गया है। जिसका असर महासमुंद जिले में दिखाई पड़ा। जिले के पांचों ब्लॉक महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए स्वफूर्त ही अपने दुकानें बंद रखी है।

सुबह से ही हिन्दु संगठन के लोग बाइक रैली निकालकर शहर में घूमते नजर आए। और आतंकवाद के विरोध में जमकर नारेबाजी करते दिखाई पड़े। इस दौरान हिन्दू संगठन ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। कल एक जुलाई को हिन्दू संगठन द्वारा शासन-प्रशासन को बंद की पूर्व सूचना दे दी गई थी। और व्यापारियों से बंद का समर्थन देने का आह्वान किया गया था। जिन व्यापारियों और दुकानदारों ने आज सुबह से दुकान खोलने पहुंंचे थे उसे समझाईश देकर बंद कराई गई। हिन्दु संगठनों ने उदयपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से शक्त कार्रवाई की मांग की है। जिला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के हिलाज से पुलिस बल की पूरी व्यवस्था कर रखी है। रैली में निकले संगठनों के साथ पुलिस के वाहन भी मौजूद थे। सुबह से लेकर अब तक पूरे जिले में किसी भी अप्रिय घटना नहीं घटित हुई है और शांति पूर्ण तरीके से बंद का व्यापक असर पूरे जिले में दिखा है।