
महासमुन्द।आदर्श नगर वार्ड 29 के नागरिकों की लंबे समय से मुख्य मार्ग पर नाली निर्माण की मांग थी. वहीं वार्ड पार्षद निखिलकांत साहू ने नाली की समस्या को लेकर पालिका अध्यक्ष से नाली निर्माण कार्य कराने की मांग की गई थी. बाद पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने जन समस्या को देखते हुए 1.24 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी. जिसका आज पालिका अध्यक्ष ने भूमि पूजन किया. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा जन समस्या का निदान करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि समय के साथ मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है. बाद पालिका अध्यक्ष जगत विहार कॉलोनी पहुंच कर 54.67 लाख की लागत से निर्माणाधीन कांक्रीटीकरण सड़क का जायजा लिया. पालिका अध्यक्ष ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा गया है. वहीं नियमित कांक्रीट पर क्यूरिंग करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, पार्षद हफीज कुर्रेशी, संतोष चंद्राकर, डी. के. सिन्हा, संतोष वर्मा, गुलाब साहू, पूर्व पार्षद कपिल साहू, सोनाधर सोनवानी उपस्थित थे.