Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़सउनि जगदीश सिंह ध्रुवे और प्रधान आरक्षक गज्जु लाल पाटकर पुलिस विभाग...

सउनि जगदीश सिंह ध्रुवे और प्रधान आरक्षक गज्जु लाल पाटकर पुलिस विभाग से हुवे सेवानिवृत्त, विभाग ने दी भावभिनी विदाई।

IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) जिला पुलिस महासमुंद में कार्यरत सउनि जगदीश सिंह ध्रुवे और प्रधान आरक्षक गज्जु लाल पाटकर आज छत्तीसगढ पुलिस विभाग में नियुक्ति पश्चात लंबी सेवा देने के बाद, आज पुलिस विभाग से सेवा-निवृत्त हुवे।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने आज सेवा-निवृत्त होने जा रहे सउनि जगदीश सिंह ध्रुवे और प्रधान आरक्षक गज्जु लाल पाटकर को उनके परिवारजन एवं कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित कर दोनो ही पुलिस अधिकारी को सम्मानित कर ससम्मान विदाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर, रक्षित निरीक्षक नितीश आर नायर तथा कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थित में दोनो ने अपने-अपने सेवा काल के अनुभव को बताये, अपनी सेवा-वृतांत की चर्चा करते हुवे पुलिस विभाग में नियुक्ति से लेकर अब-तक के सफर में आये अच्छे व बुरे अनुभव को साझा किया।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने सेवा- निवृत्त होने जा रहे सउनि ध्रुवे व प्र. आर. पाटकर के विभागीय सेवा, डयूटी के प्रति समर्पण व सरल एवम स्वच्छ आचरण कि प्रशंसा करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह के अंत में, उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शाॅल, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!