Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़31.10.2020 को विशेष ई-मेगा कैम्प आयोजित किया जाएगा ।

31.10.2020 को विशेष ई-मेगा कैम्प आयोजित किया जाएगा ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद, (छ0ग0) के सचिव, श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना काल में जहां दिन-प्रतिदिन के कार्य प्रभावित हुए हैं, ऐसी स्थिति में लोगों के मध्य पहुंचकर विधिक जागरूकता का कार्य करना सुरक्षित नहीं है। इसलिए माननीय मुख्य न्यायाधीपति, छ0ग0 उच्च न्यायालय एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त छ0ग0 राज्य में ई प्लेटफार्म के माध्यम से दिनांक- 31.10.2020 को विशेष ई-मेगा कैम्प आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। 

उक्त विशेष ई-मेगा कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-आकाशीय बिजली/सर्पदंश/सड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को प्रदान की जानी वाली सहायता, समाज कल्याण विभाग, पंचायतों अथवा नगर निकायों एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर उक्त दिनांक को संबंधित योजना के अनुरूप राशि अथवा लाभ प्रदान किये जाने है। साथ ही समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी आमजन को प्रदान की जानी है।  उक्त विशेष ई-मेगा कैम्प में प्राप्त एस0ओ0पी0 अनुसार दो स्थान नियत रहेगें। एक स्थान, जो कोर प्लेस कहलायेगा, वहां माननीय जिला न्यायाधीश, माननीय जिला कलेक्टर, माननीय पुलिस अधीक्षक, माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं चयनित विभागों के वक्ता उपस्थित रहेगें। द्वितीय स्थान पर हितग्राही उपस्थित रहेगें। उक्त दोनों स्थानों को आपस में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लिंक किया जायेगा। चयनित विभागों के वक्ताओं तथा माननीय जिला न्यायाधीश, माननीय जिला कलेक्टर, माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं माननीय पुलिस अधीक्षक के संबोधन पश्चात हितग्राहीयों के नामों की घोषणा कर उन्हें योजना अनुरूप लाभ/राशि/सहायता का वितरण किया जायेगा। उक्त समस्त कार्यवाही का लाईव प्रसारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के फेसबुक एवं यू-ट्युब चैनल के माध्यम से किया जायेगा।  अतः सभी नागरिकों से अनुरोध है कि उन्हें किसी भी शासकीय योजना का लाभ पाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो रही हो, तो वे तत्काल निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 07723-222939 पर संपर्क कर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय परिसर स्थित प्रबंध कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन करवाकर अपनी शिकायत दर्ज कराकर उक्त विशेष ई-मेगा कैम्प के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!