Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रेमी और पत्नी ने रची, पति की हत्या की खौफनाक साजिश।

प्रेमी और पत्नी ने रची, पति की हत्या की खौफनाक साजिश।

महासमुन्द (छतीसगढ़) थाना खल्लारी क्षेत्रांतर्गत डुमरपाली खम्हारमुडा जंगल के पगडंडी रास्ता में दिनांक 27.03.2021 को एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 25-30 साल का शव पडे होने की सूचना मिली। शव को देखने से शव का गला किसी धारदार हथियार से रेत कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था, घटना की गंभिरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा शव की शिनाख्ती कर आरोपी की पता तलाश कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु थाना खल्लारी एवं सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया गया। मृतक का शिनाख्त हेतु फोटो सोशल मिडिया व दैनिक समाचार पत्रो में प्रकाशित कराया गया एवं मुखबीर लगाया गया। मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम नारा का ईश्वरी साहू जिसका हुलिया मृतक से मिलता है कि दिनांक 26.03.2021 से घर से लापता है। मुखबीर द्वारा दिये गये सूचना की तस्दीक हेतु टीम ग्राम नारा जाकर ईश्वरी साहू का पतासाजी कर उसके परिजनों से पूछताछ किया जो ईश्वरी साहू को दिनांक 26.03.21 से घर से काम में जाना बताकर वापस नही आना बताया। परिजनों को थाना खल्लारी आकर शव का शिनाख्त करने हेतु हिदायत दी गई। दिनांक 28.03.2021 को थाना खल्लारी में जगदीश साहू के साथ रामविलास साहू, गौकरण साहू, भुनेश्वर साहू साकिनान ग्राम नारा थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर का उपस्थित आये जो मृतक के शव को पहचना कर ईश्वरी साहू होना बताया। उक्त द्वारा टीम मृतक के परिजन से मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला की मृतक ईश्वरी साहू की शादी ग्राम रसनी थाना आरंग के मोंगरा बाई से हुई है। जिसके दो बच्चें है मृतक के पत्नी का व्यवहार अपने ससुराल पक्ष में सही नही होने से पति-पत्नी व बच्चें रायपुर में जाकर रहना बताये। रायपुर में रहने के दौरान ईवश्री व उनके पत्नी के बीच आपसी संबंध ठीक नही चल रहा था। जिसके चलते मोंगरा बाई भी रायपुर में कुछ काम कर रही थी। विगत वर्ष लाॅकडाउन के दौरान काम नही मिलने से व अपनी पत्नी से विवाद के चलते मृतक ईश्वरी साहू अपनी पत्नी व बच्चों को रायपुर में छोडकर अपने गांव नारा वापस आकर रह रहा था। सायबर सेल की टीम मृतक का अपने पत्नी मोंगरा के साथ विवाद एवं पत्नी से अलग रहने के आधार पर उनके संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो मुखबीर से पता चला की मृतक की पत्नी का पूर्व से एक सिटी बस चालक के साथ बस में रायपुर से भानसोज आने जाने के दौरान घनिष्ठता हो गयी थी। दिनांक 26.03.21 को मृतक के साथ उक्त बस चालक को ग्राम नारा से मोटर सायकल से भानसोज की ओर जाते देखा गया था। जिसपर से बस चालक बिसहत दीवान की तलाश की गई। बस चालक को उसके निवास ग्राम भडहा थाना खरोरा जिला रायपुर से पकड कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस द्वारा कडाई एवं बारिकी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया एवं बताया कि मृतक ईश्वरी की पत्नि मोगरा बाई से विगत 04 वर्षो से जान पहचान एवं प्रेम संबंध है। पिछले वर्ष लाॅकडाउन होने के पश्चात् मृतक अपनी पत्नि को रायपुर में छोडकर गांव नारा आ जाने से इनका प्रेम संबंध और गहरा हो गया पति-पत्नि में इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। दिनांक 21.03.21 को ग्राम नारा में सामाजिक बैठक जिसमें मृतक ईश्वरी साहू एवं मोगरा बाई का तलाक हुआ तथा मृतक अपने दोनो बच्चों को अपने पास गांव में रखना चाहता था। जिसके कारण मृतक की पत्नि मोंगरा बाई पति अलग होने तथा अपने दोनो बच्चों से भी अलग हो जाने के कारण अपने प्रेमी आरोपी बिसहत दीवान पिता बहारू दीवान ग्राम भड़हा के साथ मिल कर योजना बनाकर मृतक ईश्वरी को रास्ता से हटाने का योजना तैयार किये। योजनानुसार दिनांक 26.03.21 को आरोपी सिटी बस पंडरी डीपो में छोडकर मंदिर हसौद आया वहा से अपना स्वयं का मोटर सायकल होण्डा लिवो क्रमांक CG 04 NJ 4587 को लेकर ग्राम नारा गया। वहा से मृतक ईश्वरी साहू को घुमने जाने व शराब पिलाने के बहाने से भानसोज की ओर लेकर गया, भानसोज नहर के पास दोनो शराब पीये बाद और शराब पिने का लालच देकर आरंग शराब भट्ठी के पास लाया और मृतक को पैसे देकर दो पाॅवा मसाला शराब खरीद वाया। पश्चात् घोडारी महानदी पुल के पास आकर ककडी खरीद कर एक पाॅवा से ज्यादा हिस्सा मृतक को देकर कम हिस्सा स्वयं पिया एवं मृतक को ज्यादा नशा होने पर घुमाने ले जाने के बहाने से महासमुन्द होते हुये डुमरपाली, खम्हारमुडा लभरा जंगल ले गया जहाॅ बचे हुये एक पाॅवा शराब को फिर से उसे ज्यादा हिस्सा देकर कम हिस्सा अपने लिये रखा मृतक शराब पिने के बाद मदहोश होकर वही सो गया। आरोपी द्वारा अपने योजनानुसार अपने तथा प्रेमिका मोंगरा बाई के मध्य से मृतक को हटाने शराब की शिशि को फोडकर चाकू जैसे उपयोग कर मृतक के गले को बार-बार रेत कर काट कर हत्या करना स्वीकार किया तथा यह बताया कि आरोपी पूर्व में राॅयल कंपनी की बस को जिला महासमुन्द चलाने से घटना स्थल एवं आसपास के ईलाके से परिचित होना बताया एवं यह भी स्वीकार किया कि 04 वर्षो से मोंगरा बाई से घनिष्ठता होने से वह उसके बच्चों से भी अत्याधिक प्यार करने लगा था। मृतक द्वारा बच्चों को अपने पास ले आने की बात पर से वह भी मृतक से क्षुब्ध होकर प्रेमी एवं पे्रमिका योजना बनाकर उसके द्वारा मृतक की हत्या की गई। आरोपियो के विरूद्ध थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक 47/21 धारा 302, 120बी भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!