Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़दानवीर भामासाह जयंती पर साहू समाज ने कोविड सेन्टर के लिये किया...

दानवीर भामासाह जयंती पर साहू समाज ने कोविड सेन्टर के लिये किया सहयोग।

महासमुन्द ( छतीसगढ़) बागबाहराःतहसील साहू संघ के अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने बताया कि आज दिनांक 21.04.2021 साहू समाज के आराध्य दानवीर भामासाह जयंती के अवसर पर साहू समाज बागबाहरा द्वारा कोविड केयर सेन्टर बागबाहरा को सेनेटाईजर सावर मशीन एवं आक्सीजन सिलेण्डर सहयोग के रूप में दिया। वर्तमान में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुये बागबाहरा क्षेत्र में भी कोविड केयर सेन्टर दिनांक 17.04.21 को प्रारंभ हुआ इसी दिन से ही साहू समाज बागबाहरा में कोविड सेन्टर को यथा संभव सहयोग हेतु बागबाहरा अंतर्गत सामाजिक संगठन एवं सामाजिक जनो से सहयोग लेना प्रारंभ किया और आज की स्थिति में लगभग 2.00 लाख रूपये का सहयोग राशि एकत्रित कर ली है। समाज प्रमुखो में यह सहमती बनी है कि कोविड केयर सेन्टर को जब भी आवश्यक सामग्री की जरूरत पडेगी कोविड सेन्टर प्रभारी,स्वास्थ्य विभाग एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी से संपर्क कर समय – समय पर आवश्यकता अनुसार सामग्री प्रदान किया जाता रहेगा। इसी क्रम में आज सेनेटाईजर सावर मशीन एवं आँक्सीजन सिलेण्डर सामाग्री का सहयोग किया गया। और कोविड केयर सेन्टर बागबाहरा में लगने वाले आँक्सिजन में जो रिफलिंग का खर्च है उसे आवश्यकतानुसार साहू समाज द्वारा वहन किया जावेगा। तथा इस बात पर भी सहमती बनी की आने वाले समय में स्थिति ऐसे ही रही तो और भी जन सहयोग हेतु सामाजिक जनो से पुनः सहयोग की अपील साहू समाज द्वारा किया जावेगा। बागबाहरा तहसील अध्यक्ष भेख लाल साहू ने कहा की साहू समाज हमेशा से ही एक संगठीत समाज रहा हैं और हमेशा से ही आवश्यकता पड़ने पर सभी क्षेत्रों में सेवा कार्य के लिए अपना सहयोग देते हुए अग्रणी रहा है। पिछले वर्ष जब कोरोना अपना पैर पसार रहा था और लाॅकडाउन के समय प्रवासी श्रमिक अपने घर वापसी कर रहे थें तब भी साहू समाज द्वारा उनके लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था। क्वारंटीन सेन्टरो में भी राहत सामग्री का वितरण किया गया था साथ ही इस महामारी के बचाव हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में भी अपना सहयोग दिया था। साहू समाज आगे भी इस प्रकार का सहायोग करता रहेगा। श्री साहू ने सभी परिक्षेत्र एवं स्वाजातियों का साहयोग के लिये अभार जताया है।

sdm जायसवाल, तहसीलदार मेहता स्वस्थ विभाग से चौधरी, डॉ रवेंद्र साहू, कामोद साहू की उपस्थिति में यह सहयोग किया गया

समाज जानो में जिलाध्यक्ष धरम साहू, तहसील अध्यक्ष भेखलाल साहू, तुलाराम साहू, देवेश साहू , डॉ लक्षमण साहू, प्रेम साहू, मिलन साहू, रामु साहू मेघु साहू, भाविक शार्वा उपस्थित थे

श्री साहू ने क्षेत्र के सभी समाजिक संगठनों दान दाताओं से अपील की है कि इस संकट के समय में यथाशक्ति सहयोग करने का लक्ष्य रखते हुये पीडित लोगों का सहयोग कर पुण्य अर्जित करें चूंकि शुरु से हमारी सभ्यता रहा है एक दूसरे का सहयोग करने का मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम इस वर्तमान विपदा से अतिशीघ्र छुटकारा पायेंगे श्री साहू ने आम जनता से भी अपील करते हुये कहा है इस अदृश्य जानलेवा बीमारी से बचने सावधानी बरतें मास्क लगायें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें अपने आस पास स्वच्छता बनायें रखें तथा अहसाय पीडितों का भरपूर सहयोग करें.।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!