महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने 21 अप्रैल को जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत खुर्सीपहार के आश्रित ग्राम साल्हेतराई स्थित क्वारेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री छिकारा ने क्वारेंटाइन सेंटर में रुके हुए प्रवासी श्रमिको से चर्चा कर भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य परीक्षण एवं खाना बनाने की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली। प्रवासी श्रमिको द्वारा ग्राम पंचायत के द्वारा चावल, दाल, सब्जी, जलाऊ लकड़ी की उपलब्धता बताते हुए क्वारेंटाइन सेंटर में समुचित व्यवस्था एवं स्वास्थ्य जांच होना बताया गया। जिस पर श्री छिकारा द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया एवं ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया गया कि क्वारेंटाईन सेंटर के बाहर जरूरी जानकारी का दीवार पर लेखन करवाया जाये ताकि संबंधितो को पर्याप्त जानकारी मिल सके। निरीक्षण के दौरान पिथौरा के अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) श्री राकेश कुमार गोलछा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा श्री प्रदीप प्रधान एवं वरिष्ठ करारोपण अधिकारीगण उपस्थित रहे।