IBN24 Desk :दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब-हरियाणा और हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की वजह हाहाकार मचा हुआ है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं, राजस्थान और पंजाब में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. गुरुग्राम में बारिश से हालात खराब होने की वजह से कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किए हैं.
Monsoon Weather News: दिल्ली की यमुना हो या फिर जम्मू की तवी नदी लगातार हो रही बारिश के चलते देशभर की नदियां उफान पर हैं. इसके चलते कई शहरों के हालात बहुत खराब हैं. पानी लोगों के घरो से लेकर सड़कों पर नजर आ रहा है और इसका सीधा असर आम आदमी के जीवन पर पड़ रहा है. ये ही वजह है कि कई जगह स्कूलों को बंद किया गया है. जम्मू में बारिश के चलते स्कूलों को बुधवार को बंद करने का ऐलान किया है.
मानसूनी आफत से देश के कई हिस्सों में हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम से लेकर रात भर मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विभाग मंगलवार को भारी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार को देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाकों की सड़के जलमग्न हो गईं. मौसम विभाग ने दिल्ली में भी आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम दे दिया है. वहीं, दिल्ली यमुना नदी ने रौद्र रूप ले लिया है. हरियाणा में भारी बारिश की यमुना खतरे से ऊपर बह रही है, अब दिल्ली में भी बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है. एनसीआर से लेकर हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के अलावा बारिश प्रभावित हिस्सों में स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी दे दी गई है.
लगातार बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से पहाड़ों पर भी लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, मुंबई में भी आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इधर, राजस्थान में अगस्त के तीसरे हफ्ते से शुरू बारिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल. दक्षिणी, पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में हालात बेकाबू हो चुके हैं. चलिए इस लाइव ब्लॉग के जरिए जानते हैं आज के मौसम का हाल