Wednesday, October 8, 2025
Homeखेलड्रीम-11 के हटते ही BCCI की बड़ी चाल, टीम इंडिया के नए...

ड्रीम-11 के हटते ही BCCI की बड़ी चाल, टीम इंडिया के नए टाइटल स्पॉन्सर के लिए रख दी कड़ी शर्तें

IBN24 Desk :Indian cricket team new sponsor: BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए टाइटल स्पॉन्सर के लिए बोलियां मांगी हैं. सरकार के ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के तहत ड्रीम11 जैसे रियल मनी गेमिंग ब्रांड बैन हो चुके हैं.नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने नए टाइटल स्पॉन्सर की खोज तेज कर दी है.
मंगलवार को स्पॉन्सरशिप राइट्स की रेस में शामिल होने के लिए बोलियां मांगी गईं. आपको याद हो कि सरकार ने धन गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी में काम करने वाली कंपनियों पर रोक लगाई दी है, जिसके बाद आनन-फानन में ड्रीम 11 का करार खत्म करना पड़ा.IEOI (Invitation for Expression of Interest) खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है और बोली के दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है. ड्रीम 11 और माय 11 सर्कल के साथ बीसीसीआई का भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 1000 करोड़ रूपये के करीब टाइटल प्रायोजन करार था. बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया:बोली लगाने वाला, जिसमें उसके समूह की कोई भी कंपनी शामिल है उसे भारत में या दुनिया में कहीं भी ऑनलाइन मनी गेमिंग, सट्टेबाजी या जुआ या इसी तरह की सेवाओं में संलग्न नहीं होना चाहिए. भारत में किसी भी व्यक्ति को कोई ऑनलाइन मनी गेमिंग, सट्टेबाजी या जुआ या इसी तरह की सेवाएं प्रदान नहीं करनी चाहिए और भारत में सट्टेबाजी या जुए में संलग्न किसी भी व्यक्ति में कोई निवेश या स्वामित्व हित नहीं होना चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!