Thursday, October 9, 2025
HomeNewsअमेरिका ने कराया यूपी का नुकसान! नोएडा, कानपुर और बनारस पर सबसे...

अमेरिका ने कराया यूपी का नुकसान! नोएडा, कानपुर और बनारस पर सबसे ज्‍यादा असर, हर साल डूब जाएंगे करोड़ों रुपये

IBN24 Desk :Tariff Effect on UP : यूपी के कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका की ओर से 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद उनके कारोबार पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है. खासकर नोएडा, कानपुर और बनारस जैसे शहरों पर इसका सबसे ज्‍यादा असर होगा.नई दिल्‍ली. अमेरिका की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद यूपी को भी बड़े नुकसान की आशंका है. यूपी के प्रमुख औद्योगिक शहरों नोएडा, कानपुर और बनारस को सबसे ज्‍यादा झटका लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. इन शहरों के निर्यातकों ने नौकरियों के नुकसान, ऑर्डर के ठप होने और बाजार तक पहुंच के सिकुड़ने की चेतावनी दी है. नोएडा, कानपुर और वाराणसी के उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने कहा कि शुल्क ने वर्षों की कड़ी मेहनत से बनाये गए बाजार को खतरे में डाल दिया है. इसे लेकर पिछले हफ्ते कई जिलों में विरोध प्रदर्शन भी किये गए हैं.नोएडा ‘अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर’ के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने कहा कि नए शुल्क का परिधान क्षेत्र पर ‘प्रत्यक्ष और गंभीर प्रभाव’ पड़ेगा जो भारत के निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान देता है. नोएडा से ही सालाना 50 हजार करोड़ रुपये का कपड़ा निर्यात होता है. इसका एक-चौथाई हिस्सा यानी करीब 13 हजार करोड़ अमेरिका जाता है. अब तक निर्यात पर केवल 12 प्रतिशत शुल्क लगता था. अचानक 50 प्रतिशत शुल्क लगाने से हमारे उद्योग को गहरा नुकसान होगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!