Thursday, October 9, 2025
Homeभारतजब कुमार सानू संग अपने अफेयर को कुनिका सदानंद ने किया था...

जब कुमार सानू संग अपने अफेयर को कुनिका सदानंद ने किया था स्वीकार, बोलीं- उनके पत्नी ने मेरी तोड़ी थी…

IBN24 Desk : 1990 के दशक के मशहूर गायक कुमार सानू न सिर्फ अपने गानों, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. उनका नाम कई महिलाओं के साथ जोड़ा गया, जिनमें अभिनेत्री कुनिका सदानंद भी शामिल हैं.

1990 के दशक के मशहूर गायक कुमार सानू (Kumar Sanu) न सिर्फ अपने गानों, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. उनका नाम कई महिलाओं के साथ जोड़ा गया, जिनमें अभिनेत्री कुनिका सदानंद भी शामिल हैं, जो इन दिनों बिग बॉस 19 के घर में हैं. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक पुराने इंटरव्यू में कुनिका ने कुमार सानू के साथ अपने छह साल के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे को पति-पत्नी की तरह मानते थे. उनकी पहली मुलाकात ऊटी में हुई, जहां कुनिका एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं और कुमार सानू अपनी बहन और भतीजे के साथ छुट्टियां मना रहे थे.

कुनिका ने बताया कि एक रात कुमार सानू बहुत नशे में थे और उदास होकर होटल की खिड़की से कूदने की बात करने लगे. कुनिका, उनकी बहन और भतीजे ने उन्हें रोका. इस भावनात्मक पल ने दोनों को करीब लाया. कुनिका ने कहा, ‘मैंने उन्हें उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाई. इसके बाद वे मेरे पड़ोस में रहने लगे. हम खाना शेयर करते थे और मैंने उनका वजन कम करने में मदद की.’

कुनिका ने रिश्ते को कुमार सानू के परिवार के सम्मान में निजी रखा. वे केवल स्टेज शो में साथ नजर आते थे, जहां कुनिका उनके कपड़े चुनतीं और परफॉर्मेंस का इंतजाम करती थीं. लेकिन बाद में कुछ बातें जानकर उनका दिल टूट गया. कुमार सानू की तत्कालीन पत्नी रीता भट्टाचार्य को इस रिश्ते का पता चला. कुनिका ने बताया, ‘रीता ने मेरी कार पर हॉकी स्टिक से हमला किया और मेरे घर के बाहर चिल्लाईं. वे अपने बच्चों के लिए पैसे चाहती थीं, जो गलत नहीं था.’ आखिरकार, यह रिश्ता टूट गया. कुनिका ने कहा, ‘मैंने उन्हें पति माना और हर तरह से साथ दिया.’ यह पुरानी कहानी अब फिर चर्चा में है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!