Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़विनोद चंद्राकर को प्रदेश प्रवक्ता की कमान।नियुक्ति पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने...

विनोद चंद्राकर को प्रदेश प्रवक्ता की कमान।
नियुक्ति पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने हाईकमान का जताया आभार।

महासमुन्द (छत्तीसगढ़) लगातार प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व क्षेत्र में लगातार सक्रियता से संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का प्रदेश में कद बढ़ा है। लिहाजा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग का प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने छग कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छग कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के पांच विधायकों को छग प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग में प्रवक्ता नियुक्त किया है। जिसमें संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का नाम भी शामिल हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर कांग्रेस की रीति नीति, सिद्धांतों पर चलते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों सहित केंद्र सरकार की विफलताओं को प्रभाढी ढंग से मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने प्रयास करेंगे। जैसे ही संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की नियुक्ति की खबर जिला मुख्यालय में मिली वैसे ही उनके समर्थकों व कांग्रेस पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है और श्री चंद्राकर को बधाई देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। गौरतलब है कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर आम जनता के बीच प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को पहुंचा रहे हैं। केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर अक्सर वे मुखर रहते हैं। सोशल मीडिया में भी उनकी सक्रियता होने के साथ काफी लोकप्रिय हैं। इसी के मद्देनजर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को हाईकमान ने प्रदेश प्रवक्ता की कमान सौंपी है। इधर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर श्री चंद्राकर को जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ रश्मि चंद्राकर, ब्लाॅक अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, खिलावन बघेल, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राशि महिलांग, दाउलाल चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, संजय चंद्राकर, पटेवा जोन से सोम सिन्हा, विवेक सिन्हा, रोशन पटेल, द्रोण चंद्राकर, रमणसिंह ठाकुर, झलप जोन से मोहित ध्रुव, आलोक नायक, अतुल गुप्ता, दारा साहू, लमकेश्वर साहू, विक्की पटेल, हेमंत डडसेना, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, बरोंडा बाजार जोन से राजू यादव, किशन देवांगन, गौरव चंद्राकर, लीलू साहू, डाॅ सेवाराम साहू, सुखदेव साहू, खट्टी जोन से दिलीप चंद्राकर, हुलासगिरी गोस्वामी, रेखराज पटेल, जीवन यादव, रेवा राम, रहिम खान, भोरिंग जोन से अरूण चंद्राकर, अमर चंद्राकर, गिरधर आवड़े, संतोष साहू, अश्वनी गिलहरे, सिरपुर जोन से थनवार यादव, दिलीप जैन, गजाधर निषाद, केशव चैधरी, निहाल सोनकर, तुमगांव जोन से वीरेंद्र चंद्राकर, ओमप्रकाश यादव, शिव यादव, विजय बांदे, हर्ष शर्मा, गौतम सिन्हा, राजेश चंद्राकर, मानिक साहू ने बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!