महासमुंद जिले के कोमाखान थाना पुलिस नें प्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी गांजे का खेप पकड़ा है.. पुलिस ने 2 करोड़ 20 लाख के 11 क्विंटल गांजा ट्रक से बरामद किया है मामले में दो तस्कर को पुलिस ने हिरासत में लिया है.. 6 चक्का टाटा वाहन में में पके हुए कटहल के नीचे गांजा छुपाकर उड़ीसा से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे… गये तस्करों के विरूद्ध पुलिस नें धारा 20 बी एन. डी. पी. एस. के तहत कार्रवाई कर रही है..दर असल महासमुंद पुलिस को मुखबिर से गांजे की एक बड़ी खेप महासमुंद के रास्ते जाने की सूचना मिली थी.. इसी सूचना पर उड़ीसा बॉडर से लगे कोमाखान थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 353 पर टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग करने लगी.. जब 6 चक्का टाटा वाहन क्रमांक यू पी 81 CT 3412 जो महासमुंद की तरफ आ रही थी.. इस वाहन को कोमाखाना थाना पुलिस ने रोका और पूछताछ करने लगी तो, वाहन में बैठे दो व्यक्ति जिसमें वाहन चालक नें अपना नाम देवेंद्र सिंह बताया, और साथ में बैठा व्यक्ति अपना नाम गुड्डू पिता बलबीर सिंह बताया.. दोनो तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है .. वाहन पर लोड कटहल होना बताया.. लेकिन उत्तर प्रदेश से उड़ीसा आने के सवाल पर दोनों तस्कर टाल मटोल करने लगे और जवाब नहीं दे सके.. पुलिस को शक हुआ तो वाहन में लोड कटहल को हटा कर देखा तो प्रदेश का अबतक का सबसे बड़ा गांजे का खेप पकड़ा.. गांजा के साथ टाटा वाहन भी पुलिस नें जप्त किया है।