Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़राज मिस्त्री मेशन मजदूर संघ के कार्यालय में बनेगा बाउंड्रीवाल संसदीय सचिव...

राज मिस्त्री मेशन मजदूर संघ के कार्यालय में बनेगा बाउंड्रीवाल संसदीय सचिव ने की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए दो लाख की घोषण ।

महासमुंद (छत्तीसगढ़) नगर पंचायत तुमगांव में स्थित राज मिस्त्री मेशन मजदूर संघ के कार्यालय में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपनी विधायक निधि से बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की है।
नगर पंचायत तुमगांव के वार्ड तीन के पार्षद गौतम सिन्हा व जितेंद्र यादव के नेतृत्व में राज मिस्त्री मेशन मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि तुमगांव नगर पंचायत के वार्ड 13 में राज मिस्त्री मेशन मजदूर संघ का कार्यालय स्थित है। जहां पर सभी समुदाय के लोगों द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यालय के सामने खाली भूमि है जहां पर बाउंड्रीवाल नहीं हुआ है। संघ के कार्यालय में बाउंड्रीवाल की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर पार्षद गौतम सिन्हा, जितेंद्र यादव, नरेंद्र धीवर, नीलकंठ साहू, तीरथराम, सोहन साहू, खेमराज यादव, शांतिबाई यादव, भुवनेश्वर विश्वकर्मा, प्रीतम निषाद, घनश्याम निषाद, नंद कुमार, संतूराम, संतोष जलछत्री, गिरधर जलछत्री, ओमप्रकाश जलछत्री, मुकेश साहू, लीलाधर यादव, हेमनारायण साहू, मोहन साहू, जगन्नाथ यादव, भोज साहू, संतराम साहू, शिव कुमार, सहदेव साहू, नारायण निर्मलकर, सनत यादव, मनीष यादव, फुलचंद, सोहनलाल, धर्मेंद्र धीवर आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!