Thursday, October 9, 2025
Homeकोरियाकोरिया एस.पी. संतोष सिंह ने रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में लिया...

कोरिया एस.पी. संतोष सिंह ने रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में लिया अपराध समीक्षा बैठक।

 

कोरिया (छत्तीसगढ़) जिले के एस.पी. संतोष सिंह ने रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में ली अपराध समीक्षा बैठक।
-पासपोर्ट व कैरेक्टर वेरिफिकेशन न्यूनतम दिन में करने और झूठी शिकायत करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही करने को कहा।

  • संज्ञेय अपराध में तत्काल अपराध दर्ज और शिकायतों को तत्काल निकाल करने का निर्देश दिया।
  • रक्षित केन्द्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक कोरिया ने आज अपराध समीक्षा बैठक रखी। उक्त बैठक के एजेंडा अनुसार गंभीर एवं सामान्य अपराध, लंबित चालान, मर्ग एवं शिकायत को प्रत्येक थानावार विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। जहाँ गत माह में अच्छा काम करने वाले की एसपी ने तारीफ की वहीं दूसरी ओर खराब प्रदर्शन वाले थाना प्रभारी की क्लास भी ली। पुलिस कप्तान ने सायबर क्राइम पर होने वाले मनी फ़्रॉड पर पैसा होल्ड करने हेतु 155260 पर कॉल करने की जानकारी पहले ही दे दी थी इस बैठक में उन्होंने होल्ड हुए पैसे को पीड़ित को वापस करने पर जोर डाला और साइबर अपराध पर कहा कि जैसे-जैसे अपराध के तरीके बदल रहे हैं, पुलिस को भी बदलना होगा। साइबर क्राइम से निपटने के लिए तैयारियां करनी होंगी। एसपी ने निजात अभियान की सफल शुरुआत के बाद प्रत्येक थाना में नशीले पदार्थों पर हुई कार्यवाहियो की समीक्षा भी की और इसे कोरिया से जड़ से खत्म करने हेतु प्रभावी तरीके अपनाने की बात कही। कप्तान ने कहा कि यह थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी है कि थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हो इसका ध्यान दिया जावे साथ ही उन्होंने कहा कि सभी व्यापरियों को अपने दुकान में सीसीटीवी लगवाना चाहिए, जिससे की अपराध की रोकथाम किया जा सके इसके लिए थाना स्टॉफ व्यपारियो को जागरूक करें। पुलिस अधीक्षक कोरिया ने वर्तमान में होने वाले पासपोर्ट एवं नौकरी हेतु पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पुलिस टीम को सभी थाना प्रभारियों को कम से कम समय में वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया । साथ ही संज्ञेय अपराध में तत्काल अपराध दर्ज और शिकायतों को तत्काल निकाल करने का निर्देश दिया। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या) कविता ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रतिपल सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे, रक्षित निरीक्षक समेत जिले के सभी पुलिस प्रभारीगण उपस्थित रहे।

मेगा मास्क अभियान चलाने के दिये निर्देश।


वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व मे फैली कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एसपी ने कहा कि लोगो ने यह समझ लिया है कि यह महामारी समाप्त हो गई है और मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करना बंद कर दिया है।

जबकि अभी भी इस महामारी का अंत नही हुआ है और तीसरी वेव आने की संभावना है। कोरोना महामारी को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लेते हुए सभी प्रभारीगण को मीटिंग के बाद बैकुंठपुर एवं उसके आस पास के क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाए लोगो पर आवश्यक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पहली बार सभी थाना प्रभारीगण एक साथ एक ही क्षेत्र में सायं 5.30 बजे से मास्क नहीं लगाए लोगो पर कार्यवाही करते हुए नजर आये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में कुल 04 टीम तैयार किया गया जिसमें घड़ी चौक में 02 टीम ने बिना मास्क लगाए 106 लोगो के चालान किया, वही खरबत में पटना रोड की ओर लगी टीम ने 50 चालान काटे तो चरचा रोड की ओर लगे टीम ने 54 चालानी कार्यवाही की कुल 210 प्रकरण में 105000 रुपये की चालानी कार्यवाही हुई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा की यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी और सभी से मास्क लगाने की अपील भी की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!