महासमुन्द ( छत्तीसगढ़ ) जिले में एक बार फिर लंबे समय बाद कोरोना ने दस्तक दिया है। महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के बकमा उत्तर माध्यमिक विद्यालय में 5 छात्रो में कोरोनावायरस पाए गए हैं। मौसमी सर्दी खांसी के बाद इन बच्चों का स्वास्थ्य विभाग में एंटीजन रैपिड टेस्ट किया जिसमें 5 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं साथ ही 3 बच्चे में कोरोनावायरस क्षण भी दिख रहे हैं। इन सभी का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है अभी आरटी पीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट आना बाकी है। बंच्चो को होम कोरेनटाइन किया गया है।लेकिन में एक साथ 5 बच्चों में कोरोना से संक्रमित होने से इलाके में फिर से दहशत है माना जा रहा है कि कोरोनावायरस तीसरी लहार ने महासमुंद जिले में दस्तक दे दिया है। महासमुंद जिला प्रशासन ने उस इलाके के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को 7 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिए हैं। साथ ही उस इलाके में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।