IBN24 DESK महासमुंद [छत्तीसगढ़] रायगढ़ में वकीलों द्वारा नायब तहसीलदार से मारपीट के घटना के विरोध और अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए महासमुंद जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार,पटवारी, आर आई, राजस्व विभाग के लिपिक और कोटवार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है आज महासमुंद के पटवारी कार्यालय के पास कर्मचारियों ने धरना दिया अपनी मांग को लेकर और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों की मांग है कि रायगढ़ में मारपीट करने वाले वकीलों को गिरफ्तार किया जाए, उनका अधिवक्ता का लाइसेंस निरस्त किया जाए और सुरक्षा के लिए राजस्व न्यायालय में 1/4 बल का दिया जाए, ये मांग जबतक पूर्ण नही होता है तब तक ये हड़ताल जारी रहने की बात काही गई है ! मे