IBN24 DESK महासमुंद [छत्तीसगढ़] जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के चारभटा में जमीन पर गड़ी एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई। लाश लगभग 15 दिन पहले का है, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांकरा पुलिस को ग्रामीणों ने सूची किया कि चारभाठा नहर के पास जमीन में किसी व्यक्ति को गड़ा दिया गया जिसकी हड्डियां जमीन से बाहर दिख रही है, ग्रामीणों की सूचना पर साकरा पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जमीन की खुदाई की वहां एक अज्ञात व्यक्ति की लाश निकली। पुलिस को लाश के पास कोई सुराग या हत्या में प्रयुक्त कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है। घटना स्थल पर पुलिस को लाश के पास कोई ऐसा निशान भी नहीं मिला जिससे ऐसा प्रतीत हो की घटना स्थल पर कोई अपराध घटित हुआ हो। पुलिस का अनुमान है कि घटना किसी अन्य स्थान पर गठित हुई होगी और अज्ञात लाश को सांकरा थाना क्षेत्र में दफना कर आरोपी फरार हो गए होंगे। पुलिस अज्ञात लाश की पहचान करने में जुटी हुई है और मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश कर रही है।