IBN24 DESK महासमुंद (छत्तीसगढ़) जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर में 16 और 17 फरवरी तक चलने वाले दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आयोजन किया गया इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। महोत्सव का शुभारंभ महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने दीप प्रज्वकित कर किया।
पुण्य सलिला महानदी के तट पर स्थित सिरपुर का अतीत सांस्कृतिक समृधि तथा वास्तुकला से ओतप्रोत रहा है पुरातात्विक दृष्टी से सिरपुर का विशेष महत्व रहा है …सिरपुर का प्राचीन नाम श्रीपुर रहा है तथा पंडूवंशीय शासको के काल में इसे दक्षिण कौशल की राजधानी होने का गौरव प्राप्त है| सातवी सदी में चीन के पर्यटक ह्वेनसांग ने सिरपुर की यात्रा की थी। माँघ पूर्णिमा के अवसर हर साल की तरह इस वर्ष भी सिरपुर महोत्सव का आयोजन किया गया महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ महासमुंद विधायक और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम के संस्कृतिक प्रस्तुती में कर्मा नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा सहित कई मोहक प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए |
इस संबंध में महासमुंद के विधायक और संसदीय सचिव ने कहा कि माघ पुर्णिमा में होने वाले सिरपुर महोत्सव का एक बड़ा आयोजन आज किया गया है। कोरोना के चलते दो साल से आयोजन नही हुआ था इस बार दो दिन का कार्यक्रम रखा गया है अगले बार से सिरपुर महोत्सव 3 दिन का होगा। सिरपुर को डब्लप करने का काम लगातार किया जा रहा है।