Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़एक बार फिर महासमुंद जिला में 15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल...

एक बार फिर महासमुंद जिला में 15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल शुरू होगा

IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) जिले में एक बार फिर 15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल (जनदर्शन) दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक ज़िला कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में होगा। जिले के ब्लॉक स्तर पर भी राजस्व अधिकारी, नगरीय निकाय और जनपद पंचायत भी जन चौपाल कार्यक्रम इसी समय आयोजित किया जाएगा। उक्त बाते आज यहां समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कही। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण अंतिम कार्यक्रम मंगलवार 5 जनवरी को आयोजित हुआ था। इसके बाद लोगों की सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा एवं बेहतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी होने पर लोगों की समस्या को हल करने के लिए कलेक्टर जन चौपाल कार्यक्रम अब प्रत्येक मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के बाद दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को डीएमएफ मद से निर्माण संबंधी कार्य सौंपे गए है, वे जल्द से जल्द शुरू करें। अगले समय-सीमा की बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जीवन दीप समिति की बैठक भी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के देयकों के सत्यापन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। ताकि लंबित देयकों को भुगतान इस माह के अंत तक किया जा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!