IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजित किसान प्रदर्शनी मेला में अपने जिला पंचायत क्षेत्र के 50 से अधिक किसानों को क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व कृषि विभाग सभापति अमर अरूण चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।