IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद में होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गए तीन किशोर तालाब में डूब गए। होली खेलने के बाद तीनों किशोर बरोंडाबाजार के तालाब में नहाने गए थे नहाते नहाते गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे, डूबते समय आवाज सुनकर ग्रामीण तालाब में कूद कर तीनो किशोरो को बाहर निकाला जिसमे कलश बाघमारे उम्र 17 वर्ष इलाज के दौरान्त मौत हो गयी वही
लक्ष्य चन्द्राकर एवं दिव्यांशु का इलाज चल रहा है ।