IBN24 Desk: महासमुंद ( छत्तीसगढ़ ) के पुरा नगरी सिरपुर के पर्यटन विकास को निहारने, इसे प्रचारित करने साथ ही लोगों में साइकिलिंग से अच्छे स्वास्थ्य का संदेश देने शनिवार सुबह जिला प्रशासन की ओर से टूर डे सिरपुर का आयोजन किया गया। सुबह साढ़े सात बजे वन विभाग के सभागार में औपचारिक कार्यक्रम में संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया। 40 किमी का सफर एक पड़ाव में ठहरने के बाद यात्री सुबह 10 बजे सिरपुर पहुंचे। यहां वे ऐतिहासिक धरोहरों को निहारेंगे। कई युवा साइकिल पर सवार होकर सिरपुर पहुंचे
दोपहर में भोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। टूर में रायपुर से भी कई युवा साइकिल पर सवार होकर सिरपुर पहुंचे हैं। इन्होंने सशुल्क पंजीयन कराया है। जबकि महासमुंद जिले के साइकिल यात्रियों के लिए आयोजन व सभी व्यवस्थाएं निश्शुल्क रही।