IBN24 Desk : महासमुंद [ छत्तीसगढ़ ]महासमुंद जिले के परसवानी धान खरीदी केंद्र में हुए फर्जीवाड़ा को छुपाने और फर्जीवाड़ा जारी है…लगातार परत दर परत फर्जीवाड़ा का खुलासा हो रहा है। इस बार एक नया और अहम् खुलासा। कागजो में हो रहा है धान का परिवहन।

15 मार्च से 17 मार्च के बीच कई ट्रको से परसवानी धान खरीदी केंद्र से कई राइस मील धान में जाना बताया गया है।

जिसमे एक ट्रक कमांक CG 04 LQ 5700 है जिसमे 16 मार्च को परसवानी धान खरीदी केंद्र से 280 क्विंटल धान मनीष एसोसिएट्स राईस मील बागबाहरा जाना बताया गया है जबकि ट्रक क्रमांक CG 04 LQ 5700 के मालिक पवन साहू जो इस गाडी को चलते भी है उनका कहना है कि 16 मार्च 2022 को उनके ट्रक में सराईपाली से कनकी चावल लेकर रायपुर भगवती राईस मील गया था जहा गाडी 17 मार्च को खाली हुआ ! 16 मार्च को ट्रक कमांक CG 04 LQ 5700 कनकी चावल लेकर रायपुर गया था तो इस गाडी से 16 मार्च को परसवानी धान खरीदी केंद्र से धान,मनीष एसोसिएट्स राईस मील बागबाहरा कैसे जा सकता है और मनीष एसोसिएट्स राईस मील बागबाहरा ने इस गाडी से धान कैसे प्राप्त कर लिए ये तो परसवानी धान खरीदी केंद्र के कर्मचारी और मनीष एसोसिएट्स राईस मील बागबाहरा लोग ही बता सकते है। मामला शीशे की तरह साफ है बोगस धान खरीदी मामले को राइस मीलो से मिलकर सेटल किया जा रहा है ! ऐसा भी नहीं है कि इसकी जानकारी जांच टीम को नहीं है।
देखिए ट्रक मालिक/ड्राइवर का क्या कहना है