IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) ग्राम कौनकेरा में ग्रामीण जनों द्वारा तीन दिवसीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मिलित होकर महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने प्रभु श्री राम के चरणों में नमन करते हुए कहा कि तीन दिवस के आयोजन में ग्राम के सभी जन एकत्र होकर प्रभु श्री राम के गुणों का गुणगान करते हुए धार्मिक वातावरण का निर्माण कर रहे हैं। यह वातावरण ग्राम में शांति का माहौल बनता है। इस आयोजन का औचित्य तभी है जब हम सभी रामायण में बताए हुए श्री रामचंद्र के गुणों को अपनाते हुए अपने आने वाली पीढ़ी में रामचरित्र को संस्कार के रूप में डालें। साथ ही नशा जैसी कुरीति से दूर रहने का संकल्प लें एवं प्रभु श्री राम व माता सीता के गुणों का आत्मसात करें। हमारी संस्कृति एवं प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को संवारने का काम छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने राम वनपथ गमन को एक पर्यटक के रूप में स्थापित किया एवं दुनिया का एकमात्र कौशल्या मंदिर राजधानी रायपुर के समीप चंदखुरी को एक नया रूप देकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। हम सब अपने संस्कृति और संस्कार को बनाते हुए नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में, अपने बच्चों को संस्कारधानी बनाने में सहयोग दें।

अंत में जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने आयोजन समिति को भी हर साल आयोजन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुनीत ध्रुव, होरीलाल निर्मलकर,
छन्नूलाल निर्मलकर, होरी लाल निषाद, ममता चंद्राकर, मुरारी निर्मलकर, पुष्कर सेन, मनोज सेन, रेखलाल चंद्राकर, मधु ध्रुव, मोतीम निर्मलकर, सावित्री निर्मलकर, मणि चंद्राकर, भारती साहू, पूर्णिमा साहू आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महावीर चंद्राकर एवं आभार प्रदर्शन छन्नूलाल निर्मलकर ने किया।
