Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़श्रम दिवस पर श्रमदान कर श्रमिकों के साथ विनोद ने खाया बोरे...

श्रम दिवस पर श्रमदान कर श्रमिकों के साथ विनोद ने खाया बोरे बासी।
संसदीय सचिव ने की श्रमिकों के सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की कामना।

IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) ग्राम पंचायत खरोरा के बंधवा तालाब में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल की अगुवाई में मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमदान किया गया। इस दौरान श्रमवीरों के साथ बोरे बासी खाकर सभी श्रमिकों के सुखमय और उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज रविवार को श्रम दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ग्राम पंचायत खरोरा पहुंचे। जहां बंधवा तालाब में श्रमदान किया और श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाया। उन्होंने इस दौरान बताया कि वे खुद गर्मी के दिनों में अपने घर पर बासी खाते हैं। यह लू और डिहाइड्रेशन से बचाता है। इससे शरीर में ठंडक बनी रहती है। इसलिए सुबह आचार, भाजी और टमाटर चटनी के साथ इसे परोसा जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा श्रम दिवस पर बोरे बासी खाने की पहल किये जाने से छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपरा का संरक्षण होगा। प्रदेश सरकार द्वारा पीढ़ियों से चली आ रही बोरे बासी खाने की परंपरा को एक बार फिर जीवित किया जा रहा है। इस अवसर पर सरपंच सुनीता देवदत्त, सरपंच संघ अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, उपसरपंच हेमलता कौशल चंद्राकर, भूमिका चंद्राकर, तेजराम चंद्राकर, शीला कनोजे, परेमिन बांधे, कमला धीवर, संजय साहू, मनोज चंद्राकर, आशा परमार, हेमेंद्र चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, जागेश्वर चंद्राकर, मनोज कुमार, महेंद्र सूर्यवंशी, पुरुषोत्तम सतनामी, शंकर पटेला, क्रांति कनौजे, संतोषी चंद्राकर, चैती, पायल यादव, राजकुमार निषाद, लक्ष्मीचंद धीवर, सरोज, कुंती, गीता, लता, मधु एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!