IBN24 Desk: बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ की पारिवारिक फिल्म इश्क मा रिस्क हे प्रदेश के कई प्रमुख सिनेमाघरों में इन दिनों चल रही है। जिन्हें दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दे कि फ़िल्म का प्रमोशन करने के लिए फ़िल्म के लीड एक्टर मन कुरैशी और लीड एक्टर्स अनुकृति चौहान बालाजी सिनेमा कसडोल पहुँचे थे।
जहाँ दर्शक अपने बीच फ़िल्म इश्क मा रिस्क हे के लीड एक्ट्रेस को पाकर काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान मन कुरैशी और अनुकृति चौहान सर्वप्रथम नगर के बालाजी सिनेमा पहुँचकर दर्शकों से फ़िल्म के बारे जाना इसके बाद मीडिया को बताया कि वो 5 वर्षो बाद कसडोल पहुँचे है और कसडोल के दर्शकों का खासा उत्साह और प्यार मिल रहा है। कुरैशी ने उनकी पारिवारिक फ़िल्म को देखने का आग्रह किया है। इधर फ़िल्म की लीड एक्टर्स अनुकृति चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता उनके फ़िल्म को बहुत प्यार दे रहे है। जिससे उनकी फिल्म का क्रेज बढ़ रहा है।