IBN24 Desk: महासमुन्द (छत्तीसगढ़).क्षेत्र के छह गांवों में 28 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण के साथ सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रवास के दौरान संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से ग्रामवासियों ने सीसी रोड के साथ सामुदायिक भवन की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के लिए राशि स्वीकृत कराई। जिसमें ग्राम मुनगासेर में तीन लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम मरौद में पांच लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत रुमेकेल के आश्रित ग्राम धनगांव में तीन लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम रुमेकेल में सात लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम जोबाकला में पांच लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण व ग्राम रायतुम में पांच लाख रुपए की सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है।