IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) हाई स्कूल परीक्षा में पुरे छ० ग० से टाप टेन में पिथौरा खुसरूपाली के पूर्व क्षेत्राधिकारी श्री भेखराम सिन्हा एवं श्रीमती चन्द्रिका सिन्हा की सुपुत्री एवं मेधावी छात्रा कु० पूजा सिन्हा ने राज्य में 97% अंक प्राप्त कर नवा स्थान प्राप्त कर डड़सेना सिन्हा कलार समाज एवं क्षेत्र को गौरविन्त की है। इस अवसर पर कलार समाज पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंडलेश्वर श्री सालिकराम डडसेना कौडि़या समाज के पूर्व सचिव श्री लोकनाथ सिन्हा, पूर्व नगरप्रमुख पिथौरा श्री रामचरण मुन्ना, पूर्व यूवा मंच अध्यक्ष श्री दुर्गेश सिन्हा , श्री इंदेश्वर सिन्हा पूर्व पदाधिकारी एवं स्थानीय समाज जन उपस्थित होकर कु० पूजा सिन्हा एवं परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। ज्ञात हो कि कु० पूजा सिन्हा बिना किसी पृथक से ट्यूशन एवं अन्य कोचिंग किये ग्रामीण परिवेश में रहकर टाप टेन में स्थान प्राप्त करना बहुत बड़ी उपलब्धी है