IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद जिले के कोमाखान और घोयनाबहरा के ग्रामीण और महिलाएं आज सैकड़ों की संख्या मे महासमुंद कलेक्ट्रेट पहुंचे थे ! महासमुंद जिले के घोयनाबहरा में क्लिंकर की भंडारण और परिवहन को बंद करने को मांग करते हुये कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ! महासमुंद जिले के कोमाखान रेलवे स्टेशन के पास घोयनाबहरा ग्राम पंचायत की जमीन पर सीमेंट निर्माण के उपयोग में आने वाले क्लिंकर का भंडारण किया जा रहा है और यहां से ट्रेन के माध्यम से इस क्लिंकर को अन्य राज्य भेजा जा रहा है बलौदा बाजार से क्लिंकर लाकर ग्राम पंचायत घोयनाबहरा के जमीन पर भंडारण किया जा रहा है भंडारण के दौरान क्लिंकर डस्ट उड़कर,सड़क,आसपास के गांव और खेतों में पहुंच रहा है क्लिंकर का डस्ट और उसमे डाले गए केमिकल से आंखों में मे तेज जलन, शरीर में खुजली, साथ ही क्लिंकर के खेतों में जाने से खेतो की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित होती है इसको देखते हुए कोमाखान और घोयनाबहरा के सैकड़ों महिलाएं और पुरुष आज कलेक्ट्रेट पहुचे थे और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम गोयनाबहरा में क्लिंकर के भंडारण को रोकने की मांग की है महिलाओं ने कहा क्लिंकर के भंडारण होने से वातावरण दूषित हो रहा है आने जाने में परेशानी हो रही है आंखों में जलन हो रहा है शरीर में खुजली भी हो रही है और आने वाले समय में खेतों की उर्वरा शक्ति भी कम होगी साथ ही उन्होंने बताया कि घोयनाबहरा ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा गलत तरीके से बिना पंचायत प्रस्ताव के क्लिंकर भंडारण के लिए अनुमति दिया था बाद मे ग्रामीणो के विरोध के बाद अनुमति केंसिल किया गया है लेकिन आज भी लगातार क्लिंकर भंडारण किया जा रहा है जिसे बंद कराने का ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट आए है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो आगे हम उम्र आंदोलन करेंगे!