IBN24 Desk : महासमुंद (छतीसगढ़) जिले में इन दिनों खाद की कमी देखने को मिल रही है खेती किसानी का समय हैं लेकिन जिले में किसानों को डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है खाद को लेकर किसान काफी परेशान हैं और ब्लैक में लेने को भी मजबूर भी है किसान कई दिनों से सोसायटीओं में खाद के इंतजार कर रहे हैं लेकिन सोसायटीओं में खाद नहीं होने से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।
महासमुंद भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन देकर समय पर खाद उपलब्ध कराने की बात कही है, समय पर खाद उपलब्ध नही होने को स्थिति में 22 जुलाई को धरना देने का ऐलान भी किया है।इस मामले में जिले के कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमित मोहंती ने बताया कि पिछले 1 महीने से जिले में डीएपी खाद का रेक नही पहुचा था कल ही 1900 टन डीएपी खाद पहुंचा है और परसो 400 टन और मिल जाएग। कुल मिलाकर 2300 टन डीएपी खाद मिल रहा है। इसे सोसाइटी में भेजने का काम शुरू कर दिया गया है एक-दो दिन में किसानों को खाद प्राप्त हो जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि यूरिया खाद, पोटाश सभी जिले में अब पर्याप्त है अब किसानों को खाद को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।