Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में हर घर तिरंगा लगाने ,गंगा माँ...

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में हर घर तिरंगा लगाने ,गंगा माँ के सम्मान में भाजपा मैदान में जैसे अनेक संग़ठन के कार्यो की रूपरेखा तैयार:- पाणिग्राही

IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) तुमगांव भाजपा तुमगांव सिरपुर मंडल के तुमगांव नगर शिशु मंदिर भवन में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें जिला संग़ठन प्रभारी जगननाथ पाणिग्राही ,विधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा ,पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर ,नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ,वरिष्ठ नेता मोती साहू ,श्री मति गोपा साहू ,श्री मति पार्वती राधेश्याम साहू ,मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल ,चैनु साहू मंच पर मंचासीन थे। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,अटल बिहारी वाजपेयी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया ।मंचस्थ वरिष्ठ जनो ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा लगाने का कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संग़ठन प्रभारी श्री पाणिग्राही जी ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक हर तीन महीना में एक बार होती है. पहले राष्ट्रीय स्तर पर फिर प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर पर होती है. इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओ को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय संगठनात्मक ढांचा के तहत मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्य करना है. वहीं विधानसभा प्रभारी श्री विश्वकर्मा जी ने कहा की प्रदेश द्वारा दिए गए कार्यों को सभी मंडल कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराएं. अमृत महोत्सव के तहत होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बड़े ही निष्ठा ईमानदारी पूर्वक बूथों में प्रभातफेरी निश्चित तौर पर करने की बात कही बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर जी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओ को संगठन मजबूती पर जोर देने को कहा एवं राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार हर क्षेत्र में असफल दिख रही है. चारो तरफ लूट मची हुई है. स्वस्थ विभाग से लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह चौपट है. बैठक को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेस चंद्रकार , वरिष्ठ नेता मोती साहू ,गोपा साहू ,पार्वती साहू ने संबोधन दिया ,मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल ने जिला संग़ठन के निर्देशों का समय पर पालन होने व सभी कार्यो को निष्ठापूर्वक समय पर करने का आग्रह किया ,मंच संचालन महामंत्री शशिकांत साहू जी आभार वरिष्ठ नेता चैनु साहू ने किया ,इस कार्यसमिति की बैठक में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री संतोष चंद्रकार ,सुखीराम हिरवानी ,लखन धीवर ,विश्वनाथ रैला ,नानकचंद ठाकुर ,श्री मति डिगेश्वरी चंद्रकार, श्री मति गिरिजा दास ,नंदलाल पटेल ,होरीलाल पटेल ,होरीलाल निर्मलकर ,पोषण निर्मलकर ,सोहन साहू , ललित निषाद , धनी राम ध्रुव ,ओस राम डीडी ,कुमार सिंग पटेल ,मनोहर चन्द्राकर , विनोद गहरवाल ,श्रवण साहू , पार्षददव्य ,धर्मेन्द्र यादव ,गंगा निषाद ,राजेन्द्र निर्मलकर ,द्रोणा साहू , मिथलेश साहू ,कार्तिक सेन ,नारायण पटेल ,रवि सोनकर , विजय साहू ,नरेंद्र साहू ,रूपेश बघेल , सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!