IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) तुमगांव, अमृत महोत्सव का पर्व तुमगांव सिरपुर भाजपा मंडल में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। भाजपा के अतिरिक्त तमाम स्वयंसेवी संगठन तथा कर्मचारी संगठनों द्वारा इसमें बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई जा रही है। लोगों का कहना है कि देश की आजादी के बाद पहली बार इस महोत्सव में जाति धर्म भेदभाव पंथ से ऊपर उठकर लोग हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। सरस्वती शिशु मंदिर गुरुजी शिक्षण समिति सहित तमाम सरकारी गैर सरकारी संगठन इस महोत्सव में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। भाजपा के मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल ने बताया कि मंडल के अंतर्गत आने वाले 12 शक्ति केंद्रों 64 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी हैं। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जन जागरण के लिए पूरे मंडल में 12 अगस्त को अनेक ग्रामो में प्रभात फेरी तथा 12 अगस्त को बाइक रैली निकाली गई । इसके माध्यम से हमने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराए। इसके अतिरिक्त भाजपा के कार्यकर्ता घर घर जाकर तिरंगा लगाएंगे।अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विभिन्न स्थानों से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर पंचायत तुमगांव से नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू ने कार्यकर्ताओ को हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा रैली के लिए रवाना किया। इस दौरान नगर पंचायत तुमगांव सरस्वती शिशु मंदिर से यह तिरंगा यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई, दुकान चौक बंगला पारा ,बाजार चौक ,बस स्टैंड चौक से भोरिंग, भोरिंग बस स्टैंड ,तेंदवाही,कुकराडीह ,खैरझिटी ,मालिडीह ,कौनवाझर होते हुई वापस नगर पंचायत अटल चौक पर समाप्त हुई। मंडल में भी जगह-जगह पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए और सजाए गए। तिरंगा यात्रा रैली के दौरान सभी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए चल रहे थे। रैली के दौरान भारत माता के जयकारों देश भक्ति गीतों से गालियां चौराहे गूंज उठे।

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय तुमगांवआजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा चित्रकला ,रंगोली ,भाषण ,खेलकूद ,वीरो व शहीदों की कुर्बानियों की याद में नाटक जीवंत प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक व देश भक्ति गीतों पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से पालको गणमान्य नागरिकों नवम व दसम के बच्चों को निशुल्क तिरंगा वितरित किया गया और अपने-अपने घर पर उसे फहराने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मोती साहू ,नगर अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर , संचालक चैनु साहू ,,उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ,, प्रधानाचार्य देवेन्द्र निर्मलकर ,विजय निर्मलकर ,होरीलाल निर्मलकर ,राकेश तिवारी ,द्रोणा चार्य साहू ,डोमार पटेल , पुष्कर यादव ,विकाश चन्द्राकर ,राजेन्द्र निर्मलकर ,धर्मेन्द्र यादव ,पोषण निर्मलकर , शशि कांत साहू ,संतोष चन्द्राकर ,होरीलाल पटेल ,कुमार पटेल ,रवि सोनकर , नरेंद्र साहू ,कमलेश निषाद ,राजू संतोष साहू ,उत्तम निर्मलकर ,शेषनारायण पटेल ,भूपेश बघेल ,नंदलाल पटेल ,कार्तिक सेन ,श्रवण साहू , विनोद गहरवाल ,डिगेश साहू ,भानु साहू , ललित निषाद ,श्रीमती गिरिजा दास ,श्री मति सविता धीवर , विद्यालय के सभी आचार्यगण दीदीया बहने व भैया इस अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के साक्षी बने ।