Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरोना महामारी के अंत के लिये महाभियान का श्रीगणेश, पहले दिन लगा...

कोरोना महामारी के अंत के लिये महाभियान का श्रीगणेश, पहले दिन लगा 80 टीका। बसना विकासखंड का कोविड-19 का पहला टीका खीरसागर नायक को लगाया गया।

महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द के बसना विकासखंड में वैश्विक महामारी कोरोना बचाव के लिये टीकाकरण अभियान की शुरुवात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में भी हो गई। जहां इस टीके का श्रीगणेश बसना विकासखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के लिए फ्रंटलाइन में काम कर रहे फार्मासिस खीरसागर नायक को सविता बर्मन ने कोविशील्ड वैक्सीन लगाकर अभियान की शुरूआत किया गया। टीकाकरण के दौरान कोरोना वारियर्स काफी उत्साहित थे। टीकाकरण पश्चात किसी भी लाभार्थियों में प्रतिकूल प्रभाव नही दिखा। कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव में फ्रंट लाइन में काम करने वाले कोरोना वारियर्स जिनका नाम पूर्व से कोविन पोर्टल में दर्ज है। पहले दिन 100 लोगों का टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें निर्धारित समय 05 बजे तक 80 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बसना से कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है

प्रथम दिवस कोरोना वायरस एवं संक्रमण के बचाव के लिये फ्रंट लाइन में काम करने वाले स्वाथ्य कर्मी, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नगर पंचायत के सफाई कर्मीयों को टीका लगाया। निर्धारित समय 10:30 बजे टीका लगना प्रारंभ हो गया। शासन के निर्देशानुसार 8 तरह की प्रक्रियायों से गुजरना पड़ा। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी जेपी प्रधान ने शासन के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीनेशन लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, शारिरिक 2 गज दूरी का पालन करवाने के लिए अस्पताल परिसर में गोले का निशान बनाकर लाभार्थियों को गोले में रहने, साबुन व पानी से 20 सेंकड तक हाथ धोने के निर्देश दिये गये थे। 

टीकाकरण के दौरान वैक्सीनेशन ऑफिसर 01 आरक्षक चंदन यादव के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लाभार्थियों का कोविन रजिस्ट्रेशन, आईडी की जांचकर सूची में मिलानकर जिसका नाम सूची में हैं उसी को प्रतीक्षा कक्ष में अंदर जाने की अनुमति देकर अपनी बारी का इंतजार करने को कहा जा रहा था। वैक्सीनेशन ऑफिसर 2 चंदन देवांगन द्वारा कोविन रजिस्ट्रेशन और आईडी को सत्यापित कर कम्प्यूटर में फोटो अपलोड करना वैक्सीनेशन ऑफिसर 03 सविता बर्मन एवं पुष्पा नायक द्वारा लाभार्थियों को टीकाकरण आब्जरेशन रूम में वैक्सीनेशन ऑफिसर 4 लखेश्वर साव के द्वारा नाम एंट्री कर निगरानी कक्ष में 30 मिनट तक निगरानी में रखते हुये किसी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति में एईएफआई रूम में वैक्सीनेशन ऑफिसर 5 डॉ मेहनाज हुसैन मदद उपचार हेतु डुयूटी पर रही।

*छग वन विकास निगम के अध्यक्ष व बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने किया शुभारंभ*

छतीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष व बसना विधायक राजा  देवेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड़-19  वैक्सीनेशन टीकाकरण का शुभारंभ किया। श्री सिंह ने टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर पूरी व्यवस्था का अवलोकन किया। पहले चरण में वैक्सीनेशन टीके के लिए पंजीकृत हुए कोरोना वायरस के रोकथाम में फ्रंटलाइन में काम कर रहे सभी लोगों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी भी ली। विजय साहू, मंजित सिंह सलुजा, तौकीर दानी, इस्तियाक खेरानी, तनवीर सईद और खालिद दानी ने कोविशील्ड वैक्सीन की टीका लगाने के लिए पंजीकृत हुए सभी कोरोना वारियर्स को बधाई दी। इस दौरान हेमसागर पटेल, योगेश्वर साव, सरफराज खेरानी, इमरान मेमन, गौतम बंजारा, निर्मल दास, तनवीर दानी, बसना तहसीलदार ललिता भगत नायब तहसीलदार सुशीला साहू नगर पंचायत सीएमओ अशोक सलामे जनपद सीईओ सनत महादेवा मनरेगा पीओ प्रेमचंद बंजारे, संतलाल साहू, नरेश पटेल, पुरुषोत्तम दिवान, डॉ बीआर मालिक, डॉ वर्षो सतपथी, डॉ द्रोपती चौधरी, डोलचंद बीपीएम, डॉ शशि प्रधान, डॉ कुलदीप प्रधान, डॉ लोकेश साव, डॉ मधु राठौर बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीयों के साथ-साथ लोगों की उपस्थिति रही।

*28 दिन बाद दोबारा टीकाकरण*

बीएमओ जेपी प्रधान ने बताया कि पूरी सतर्कता और शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोविड़-19 वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। जिन लाभार्थियों को कोविशील्ड का वैक्सीन लग गया हैं। पुनः 28 दिन के बाद दोबारा कोविशील्ड का वैक्सीन लगाया जाना हैं। पहले लगाये गये लाभार्थियों में किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव देखने को नही मिला। जिला मुख्यालय से 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन टीका लगाने की सूची दी गई थी। लेकिन 80 लाभार्थियों की उपस्थित होकर टीकाकरण करवाया। शासन के निर्देशानुसार गर्भवती, शिशुवती और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोविशील्ड का टीकाकरण नही करना हैं। साथ ही पूर्व से किसी प्रकार बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को टीकाकरण से दूर रखा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!