
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
रायगढ़ – खरसिया के व्यापारी व वार्ड पार्षद के बेटे को पुलिस ने रात करीब 1 बजे झारखंड के खूंटी जिला से किया बरामद। 6 साल का शिवांश सुरक्षित मिला। रायगढ़ पुलिस टीम ने आरोपी खिलावन को किया गिरिफ्तार।कल दोपहर से बच्चे को लेकर हुआ था फरार।पूछताछ में हों सकता कई खुलासा।