
महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुन्द के वन प्रशिक्षण खेल मैदान परिसर में लाखों रुपए की लागत से हो रहे स्वीमिंग पुल व जिम निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। विभागीय उदासीनता की वजह से तीन साल के अंदर करीब 85 फीसदी ही कार्य हो पाया है। लिहाजा शहरवासियों और खेल प्रेमियों को स्वीमिंग पुल के साथ ही जिम के लिए अभी और प्रतीक्षा करनी होगी।
जानकारी के मुताबिक स्वीमिंग पुल और जिम का निर्माण खनिज न्याास निधि से हो रहा है। निर्माण करीब तीन साल पूर्व 2017 में प्रारंभ हुआ है। तब से अब तक यहां पर निर्माण ही चल रहा है। तीन साल में करीब 85 फीसदी कार्य हो पाया है। जिस गति से काम चल रहा है उसे देखकर लगता है कि अभी कार्य पूरा होने में करीब चार माह और लग सकते हैं। शहर के खेल प्रेमियों और नागरिकों को जिम के साथ ही स्वीमिंग पुल निर्माण पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है। इधर, अफसरों का कहना है कि निर्माण कार्य में तेजी लाने ठेकेदार को निर्देशित किया जा चुका है। जल्द से जल्द कार्य पूरा करने कहा गया है। बता दें कि तीन साल में विभिन्न कारणों से निर्माण कार्य पांच बार रुका है जो विभागीय उदासीनता के साथ ही विलंब की बड़ी वजह माना जा रहा है।