महासमुन्द (छत्तीसगढ़) भरी ट्रक लेकर फरार होने वाले दो सगे भाइयों को 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस व साइबर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सगे भाईयों के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 379 की कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल करा दिया है। एसडीओपी नारद सूर्यवंशी ने बताया कि शनिवार को गोवर्धन साहू सुभाष नगर निवासी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 अक्टबूर को उसका पुत्र कोमल साहू एक राइस मिल से भूसा लोडकर कर वाहन राइस मिल के पास ही खड़ा कर दिया और घर आराम करने आया था। रात्रि में जब प्रार्थी का पुत्र उक्त स्थान पर पहुंचा तो वहां से ट्रक सीजी 04 जीड़ी 9744 गायब था। उसने इसकी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को देते हुए पुलिस में भूसा समेत ट्रक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसडीओपी सूर्यवंशी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच के लिए साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत और सिटी कोतवाली प्रभारी कुमारी चंद्रकार ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल की तो उन्हें जानकारी मिली की ट्रक में जीपीएस लगा हुआ है। पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस का लोकेशन ट्रेस किया ता ट्रक पारागांव, निसदा रायपुर रोड़ पर होना पता चला। पुलिस की टीम तत्काल अलर्ट हुई और मौके पर पहुंच कर ट्रक के साथ दो आरोपी उमेश सावंरा 27 साल व दुलेश सावंरा 24 साल दोनों सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली ले आई। गौरतलब है कि आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों भाई ट्रक में भरे भूसे को धान से भरा ट्रक समझ लिया और उसे बेच कर आर्थिक तंगी मिटाने की लालच में ट्रक को लेकर फरार हो गये। आरोपियों ने पुलिस को आगे बताया कि ट्रक में डीजल नहीं था, दोनों भाई ट्रक में 17 लीटर डीजल डलाकर ट्रक समेत कहीं अनयंत्र भागने के फिराक में रायपुर की ओर रवाना हुए ही थे। लेकिन पुलिस को चकमा देने में कामयाब नहीं हो सके। बहरहाल पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ 379 का मामले दर्ज कर जेल भेज दिया है।