
महासमुन्द। महिला बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री सुकन्या विवाह बिरकोनी में शनिवार को कराया। इसमें क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू को ना आमंत्रित किया गया ना ही उनसे चर्चा उसने समय लिया गया। जबकि महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा का कहना है कि सांसद को कार्यक्रम में बुलाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुकन्या विवाह योजना के तहत होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू कि निहित सम्मान नहीं दिया गया। इस वजह से वह आज के इस विवाह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद को विशेषातिथि बनाया गया है,जिस वजह से वह नाराज होकर इस विवाह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। महासमुन्द लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू से फोन में पूछा गया कि आज के कार्यक्रम मुख्यमंत्री सुकन्या विवाह में आप क्यों नहीं पंहुचे। इस पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। अगर मुझे बुलाया गया होता तो मैं जरूर जाता। जिला कार्यक्रम अधिकारी झूठ बोल रहा है। मेरे पास कोई आमंत्रण तक नहीं आया है। बुलाने, चर्चा कर समय लेने की बात तो दूर है।