महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द- दो युवकों के बीच चाकूबाजी होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना अपना बाजार के पास हुई। सिटी कोतवाली प्रभारी कुमारी चन्द्राकर ने बताया कि आरोपी कालिया स्वीपर 20 वर्ष का प्रार्थी मेटनु स्वीपर 34 वर्ष के साथ पुराना विवाद था। इस वजह से आरोपी कालिया ने धारदार हथियार से मेटनु पर हमला कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपी कालिया आदतन अपराधी बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है, पूर्व में उस पर मारपीट, आर्म्स एक्ट के मामले कोतवाली में दर्ज है।