कोरबा (छत्तीसगढ़ ) कोरबा से आकर जशपुर में जाली नोट खपाने वाले दो लोग Police के हत्थे चढ़े हैं। Police की हिरासत में आए दोनो आरोपियों में से एक सरकारी टीचर है। मामला जिले के पत्थल गाँव का है। जानकारी के अनुसार, दोनो आरोपियो के नामश्याम रत्न गौड (45) है, जो कोरबा जिले के पसान थान अंतर्गत सिरमिना का रहने वाला है। जबकि दूसरे आरोपी का नाम शिव चरण दास है जो कि सरकारी टीचर है। इस मामले की विवेचना कर रहे पत्थल गाँव थाने के विवेचना अधिकारी जीवन लाल जांगड़े ने बताया कि दोनो आरोपियों से जाली और असली नोट को जब्त कर लिया गया है।
हिरासत में लिए गए आरोपी पाली के एक जाली नोट तस्कर से सांठ गांठ करके असली नोट जमा कर नकली नोट का खेप लेने आये थे. तभी इसकी सूचना Police को मिल है और Police मौके पर पहुंचकर दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया है। Police ने जाली नोट के बैग के साथ आरोपियो से असली नोट को भी जब्त कर लिया है। पुलिस को एक और आरोपी की तलाश है।