महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुंद पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता मिली है इस बार महासमुंद पुलिस ने 26 लाख 50 हजार के 477 नग हीरे के साथ दो अंतरराज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है दरअसल महासमुंद पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी गरियाबंद के पायली खंड क्षेत्र से हीरे लेकर महासमुंद कोमाखान बागबाहरा इलाके में तस्करी की जा रही है जिसके आधार पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर महासमुंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र और उड़ीसा बॉर्डर के गांव रेवा में संदिग्ध अवस्था में दिख रहे दो लोगों को पकड़ा उनसे पूछताछ की तो शुरू में वह गोलमोल जवाब देते रहे लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की और उनकी तलाशी ली गई तो उनके जेब से प्लास्टिक पन्नी में रखें 477 सिर्फ बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 26 लाख 50 हजार है। दोनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं और यह गरियाबंद जिले के बहराडीह पायलीखंड क्षेत्र से तस्करी महासमुन्द बेचने आये थे । तस्कर इससे पहले भी गरियाबंद के पायलीखंड क्षेत्र से हीरे की तस्करी कर चुके हैं। महासमुंद के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी की हीरे की तस्करी महासमुंद बागबाहरा, कोमाखान थाना क्षेत्र में हो रही है मुखबिर के बताएं सूचना के आधार पर उड़ीसा बॉर्डर क्षेत्र के गांव रेवा में दो लोगो को मोटरसाइकिल से आते देख रोका गया उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने शुरू में गोलमोल जवाब दिया जब पुलिस ने तलासी लिया तो दोनों के पेंट की जेब से 477 नग हीरा बरामद किया गया इसमें एक हीरे का साइज काफी बड़ा है बाकी हीरे की साइज छोटी है ।हीरे की अनुमानित कीमत 26 लाख 50 हजार है। इन दोनों के विरुद्ध धारा 41 (1+4) 379 के तहत कार्रवाई की जा रही है।