महासमुंद (छत्तीसगढ़) कोमाखान कुलिया नाला के पास बाइक और साईकिल में जोरदार टक्कर हुई है। बताया जा रहा है। बाइक सवार बहुत तेज स्पीड में बाइक को चला रहा था और साईकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार, बाइक सवार कसेकेरा का रहने वाला है नाम हेमराज यादव बताया जा रहा है। जिसकी घटना स्थल पर मौत होना बताया जा रहा है। वहीं साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल है। जिसे तत्काल अस्पाल भेजा गया है। सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर कोमाखान पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है, साईकिल सवार छुरा कसेकेरा दिशा से आ रहा था, वहीं बाइक चालाक कोमाखान से कसेकेरा की ओर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पर पहुंच गए। जहां पर बाइक चालाक की हालात बहुत ही गंभीर हो गई थी हालांकि अभी तक चिकित्सकों ने मृत होने की पुष्टि नहीं कि है। लेकिन ग्रामीणों की माने तो युवक का मौत घटना स्थल पर ही हो गया है। युवक का उम्र 26-27 साल का बताया जा रहा है।