Thursday, October 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले के गौठानों में हो रहा है उच्च गुणवत्तायुक्त केंचुआ खाद का...

जिले के गौठानों में हो रहा है उच्च गुणवत्तायुक्त केंचुआ खाद का उत्पादन।
वर्मीकम्पोस्ट में कार्बनिक कार्बन की मात्रा अधिक होने पर मृदा में फसलों के लिए पोषक तत्व की मात्रा में होती बढ़ोतरी ।

महासमुन्द जिले के विभिन्न गौठानों में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना -गोधनन्याय योजना अंतर्गत केंचुआ खाद का उत्पादन किया जा रहा है। मुख्य Katy अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने बताया कि गौठानों में तैयार की जा रही कंेचुआ खाद बहुत अच्छी गुणवत्ता का है। महासमुंद की ग्राम पंचायत बम्हनी, स्थित गोठान में भी कंेचुआ खाद का उत्पादन हो रहा है, जिसमें केंचुआ खाद में कार्बनिक कार्बन की मात्रा 23.83 प्रतिशत तक पाई गई है, जो कि उच्च गुणवत्ता का केंचुआ खाद है। इसकी जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर के मृदा वैज्ञानिक श्री कुणाल चन्द्राकर द्वारा भी दी गई है।

डॉ. मित्तल ने कहा कि ग्राम बम्हनी स्थित गोठान में समूह की महिलाओं ने अभी तक 320 क्विटल कंेचुआ खाद का तैयार किया है । पूरे खाद की निजी संस्थाओं, स्थानीय किसानो और सरकारी कार्यालयों द्वारा ख़रीदी की गई है । समूह की महिलाओं को जिसका मुल्य 2 लाख 30 हज़ार रूपये है की आमदनी हुई है । प्रतिशत तक कार्बनिक कार्बन की मात्रा पाई जाती है।
ज़िला कृषि वैज्ञानिको ने बताया कि गौठानो में तैयार की जा रही वर्मी जैविक खाद में कार्बनिक कार्बन की मात्रा अधिक होने पर मृदा में फसलों के लिए आवश्यक मुख्य पोषक तत्व नत्रजन की मात्रा भी बढ़ती है। केंचुआ खाद में विभिन्न प्रकार के पौषक तत्व-नत्रजन, स्फुर, पोटाश, कैल्शियम, मैग्निशियम, कॉपर, आयरन, जिंक, सल्फर भी पाए जाते है, जो कि मृदा की उर्वरता को बढ़ाने के साथ-साथ फसल उत्पादन बढ़ाने में भी सहायक होते है। केंचुआ खाद को अनाज, दलहन, तिलहन, सब्जियॉ एवं फलदार पौधे सभी प्रकार की फसलों में उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान समय में मृदा स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन तकनीक को अपनाने की आवश्यकता है जिसमें फसलों में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग के साथ जैविक खाद का भी उपयोग करना चाहिए, जिससे पौधों के पोषक आवश्यकता की पूर्ती हो एवं मृदा स्वास्थ्य में भी सुधार हो । कंेचुआ खाद का उपयोग करने से मृदा की जलधारण क्षमता में वृद्धि होती है। मृदा की भौतिक स्थिति में सुधार होता है, मृदा में पोषक तत्वों की मात्रा में वृद्धि होती हैं एवं मृदा उर्वरता तथा मृदा स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। वर्तमान समय में मृदा स्वास्थ्य के सुधार हेतु जैविक खाद के रूप में केंचुआ खाद का उपयोग कृषकों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!