IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़)
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसबीआई महासमुंद द्वार स्वतंत्रता सेनानी की विधवा पत्नी को एसबीआई महासमुंद के मुख्य शाखा प्रबंधक शिवाजी गर्ग सर और बैंक अधिकारी मानस भट्टाचार्य द्वारा
महासमुंद के निवासी अहिल्या बाई स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय आरएसएम लाल चंद्राकर की पत्नी और श्रीमती खेमिन बाई सततंत्र सेनानी स्वर्गीय नारायण चंद्राकर की पत्नी के सम्मान में आज 27 जुलाई को सम्मान और उपहार देकर गया। सम्मनित किया गया।
