Thursday, October 9, 2025
Homeअपराध10-11 वीं सदी की प्राचीनतम और बहुमूल्य मूर्तियाँ बरामद...

10-11 वीं सदी की प्राचीनतम और बहुमूल्य मूर्तियाँ बरामद…

IBN24 Desk : महासमुंद ( छत्तीसगढ़) सिघोडा और साइबर सेल की टीम ने बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणी की 10-11वीं सदी की प्राचीनतम मूर्ति की तस्करी करते तीन अंतरर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर जिला अंगूल, ओडिसा के क्षेत्र के मंदिर से मूर्ति को चुराकर ले जा रहे थे । मूर्ति की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ पचास लाख रुपये बताई जाती है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1+4) जा.फौ 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की हैं। वहीं एक फरार आरोपी की पतासाजी पुलिस कर रही है। जब्त मूर्तियों को कला एवं पुरातत्व की दृष्टी से पुरात्तव विभाग ने महत्वपूर्ण माना है।


जानकारी के अनुसार आज सिंघोडा पुलिस छग ओड़िसा बॉर्डर के चेक पोस्ट रेहटीखोल पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रही थी ,तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की मारूति स्वीफ्ट कार क्रमांक MP 09 TB 5054 तेज रफ्तार से बरगढ, ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आते हुए दिखाई दी जो पुलिस को देख वाहन को चेक पोस्ट से पहले छोडकर भागने लगे। जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर तीन लोगों को पकडा लेकिन एक फरार होने मे कामयाब हो गया। पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता ग्राम कलौदहाला थाना लवुडिया जिला इंदौर मध्य प्रदेश निवासी बलराम यादव (48) वार्ड नं. 16 म.न. 122 रूवमी नगर छोटा बागडण थाना एरोड्रम जिला इंदौर मध्य प्रदेश निवासी सुरेन्द्र पाल (40 ) और कृष्णबाग कॉलोनी पटेल दूध डेयरी के पास विजय नगर इंदौर मध्य प्रदेश निवासी
सुधीर अहीर (18) बताया। पुलिस की पूछताछ में तीनों के द्वारा गोलमोल दिए जाने पर संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली ग ई तो कार की डिक्की से दो नग छोटी,बड़ी मूर्ति बरामद हुई ।

मंदिर से मूर्तियाँ चोरी कर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे

जब पुलिस ने मूर्तियाँ बाहर निकालकर देखा तो मूर्तियाँ प्राचाीनकालीन लग रही थी। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों ने बताया कि वे 18 सितंबर को इंदौर से ओडिसा जाने के लिए निकले थे 21 सितंबर को जिला अंगूल ओडिसा के 60-70 किमी आगे पहुंचे जहां पर एक मंदिर था उक्त मंदिर में स्थापित छोटा, बडा दो नग मूर्ति को चोरी कर कार के डिक्की में रखकर वापस इंदौर, मध्य प्रदेश जा थे। पुलिस ने आरोपीयों के पास से दोनो मूर्ति को जप्त कर पुरातत्व विभाग, रायपुर को सूचना दी। पुरातत्व विभाग के द्वारा यह मूर्ति 10वीं-11वीं सदी की प्रतीत होना एवं पद्मपाणी प्रतिमा (बौध्द धर्म से संबंधित मूर्ति) होना बताया । पुलिस के अनुसार बड़ी मूर्ति की ऊंचाई 49 सेमी ,चौडाई 34 सेमी,मोटाई 13 सेमी और छोटी मूर्ति की ऊंचाई 10 सेमी, चौडाई 09 सेमी, मोटाई 06 सेमी है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 2 करोड 50 लाख रूपये है।
फरार आरोपी तलाश जारी
पुलिस ने आरोपियों के पास से मूर्ति सहित तस्करी में प्रयुक्त कार , तीन नग मोबाइल जब्त किया है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई कर फरार आरोपी हासीम खान की तलाश कर रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु.अधिकारी सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रआर. जितेन्द्र कुमार आर. संदीप भोई, हेमन्त नायक, जैकी प्रधान, शुसान्त बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, बिरेन्द्र कर, रोहित सिदार, जिवर्धन बरिहा, बसंत कुमार, मनोहर साहू, डिग्री मेहेर, यश ठाकुर के द्वारा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!