Thursday, October 9, 2025
Homeआरंगपारागांव में हुए विवाद के बाद, आज आरंग थाने में शांति समिति...

पारागांव में हुए विवाद के बाद, आज आरंग थाने में शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों से गांव में सौहार्दपुर माहौल बनाये रखने एवं अफवाहों से दूर रहने की समझाइश दी गयी।

IBN24 Desk : रायपुर (छत्तीसगढ़) रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव में दिनांक 19/5/ 2022 को  बजरंग चौक के पास सतनाम समाज के द्वारा भवन निर्माण किया जा रहा था जिसमें कुछ अन्य समाजों के द्वारा आपत्ति दर्ज की गई थी जिसके संबंध में बैठक का आयोजन गांव में किया गया था बैठक के दौरान आपसी ताल मेल ना होने के कारण दो पक्षों में वाद-वाद विवाद हो जाने से ग्राम पारागांव में कानून व्यवस्था निर्मित हुई थी।

जिस वजह से आज दिनांक 21/5/2024 को ग्राम पारागांव के सर्व समाज की बैठक थाना परिसर में शांति व्यवस्था हेतु आहूत की गई थी जिसमें आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा सीएसपी माना लंबोदर पटेल सर सीएसपी नया रायपुर कर्ण कुमार ऊके एवं जनपद के सीईओ कुमार सिंह उपस्थित थे एवं सर्व समाज से करीबन 40 से 50 व्यक्ति उपस्थित थी। शांति समिति में दोनों पक्षों से गांव में सौहार्दपुर माहौल बनाये रखने एवं अपने-अपने लोगो को अफवाह से दूर रहने की समझाइश दी गयी है ताकि तनाव की स्थिति फिर निर्मित न हो।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!