IBN24 Desk : महासमुन्द (छत्तीसगढ़) महासमुन्द जिले के खैरझिटी में स्थिति विवादित करणीकृपा पावर पर अब कार्यवाही शुरू हो गई है। करणीकृपा पॉवर प्रा. लि. खैरझिटी, महासमुंद में दिनांक 08.09.2024 को घटित दुर्घटना में कारखाना अधिनियम 1948 के जो उलंघन पाए गए थे। उस संबंध में सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ एवम सुरक्षा बलौदाबाजार द्वारा कारखाना के अधिभोगी सुमित ठाकुर के विरुद्ध माननीय श्रम न्यायालय महासमुंद में दिनांक 03.10.2024 को आपराधिक प्रकरण दायर किया गया।