IBN24 Desk: महासमुंद (छत्तीसगढ़) महासमुंद में कार्यरत नियमित छ.ग. प्रदेश शासकीय कम्प्यूटर/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कर्मचारी एसोसिएशन जिला महासमुंद द्वारा जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संघ के 04 सूत्रीय मांग- (01) पदोन्नति चैनल (02) 4200/4300 समयमान वेतनमान (3) सम्मान जनक पदनाम (04) तकनीकी पद घोषित करनें के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन की कार्यवाही में संघ के अध्यक्ष - अन्नमा लकड़ा ढीढी, उपाध्यक्ष- वेद देंवागन, सचिव- ओंम प्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष-
ललित कुमार साहू, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष- सुश्री मंजू जोशी, कार्यकारिणी सदस्य - रूपेश साहू, संजीव साहू, अमित साहू, अशोक निषाद, राजेश साहू, सोनू सिंह ठाकूर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।