Thursday, October 9, 2025
Homeभारतमहासमुंद पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव 75वी वर्षगाँठ पर वीर शहीदों...

महासमुंद पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव 75वी वर्षगाँठ पर वीर शहीदों के परिवार के सम्मान में किया गया कार्यक्रम का आयोजन। जिले के सभी शहीदों के परिजनों को शाल श्रीफल तिरंगा व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित, शहीदों की शहादत को किया गया याद। पूरे प्रदेश में आज के दिन सभी जिला मुख्यालयों में शहीदों के परिजनों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा सम्मान समारोह।

IBN24 Desk : महासमुंद (छत्तीसगढ़) आज आजादी के अमृत महोत्सव की 75वी वर्षगांठ पर आज दिनांक 13-08-2022 को शाम 5:30 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल महासमुंद में वीर शहीदो के परिवार का सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिले में निवासरत वीर शहीदों के परिवार उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्यगीत अरपा पैरी के धार गायन कर वीर शहीदों के छायाचित्र में माल्यार्पण कर की गई इसके बाद नक्सल व आतंकी हमलों में राज्य व जम्मू कश्मीर में हमलों में शहीद हुए सैनिकों व वीर जवानों के वीरगाथा सभी उपस्थित नागरिकों को सुनाया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम उदबोधन में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगाठ पर राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने अपने निवास स्थान में व राज्य के सभी जिले में वीर शहीदों के परिवार के सम्मान में कार्यक्रम हमर तिरंगा का आयोजन हेतु निर्देश दिया ताकि जो वीर जवान राज्य व देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए शहीद हुए है उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद रख सके और शहीद परिवार का सम्मान कर सके।

कार्यक्रम में जिले में 21 शहीद के परिवार निवासरत है सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे सभी अतिथियों द्वारा शहीद परिवारों का अभिवादन कर परिचय प्राप्त किया व अतिथियों द्वारा शहीद परिवारों को श्रीफल शाल व स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया व देश भक्ति गीतों का गायन किया गया शहीदों के सम्मान में सभी उपस्थित अतिथियों ने मंच पर अपनी भावनाएं व विचार व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल जी रही व अतिथि नगर पालिका महासभा अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलाओं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पटेल , श्री गजेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष बसना अन्य जनप्रतिनिधि ,जिला कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर जी,पंकज राजपूत जिला वनमंडल अधिकारी,जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक आदि उपस्थित रहे । मंच संचालन श्री रूपेश तिवारी जी ने किया व राज्यगीत सुरेंद्रदास मानिकपुरी जी द्वारा गायन किया गया व कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल जी द्वारा किया गया जिनके द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरपुन्जे के अलावा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एसडीओपी पिथौरा श्री विनोद मिंज ,एसडीओपी बागबाहरा श्री कपिल चंद्रा, एसडीओपी महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा ,एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले, एसडीओपी यातायात श्री राजेश देवांगन व जिले के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!